किसानों को हर महीने ₹500 देगी मोदी सरकार, लोग बोले- पुराने 15 लाख तो दे दो

  • Follow Newsd Hindi On  

आज मोदी सरकार संसद में अपना अंतरिम बजट पेश कर रही है। नई-नई घोषणाएं हो रही हैं। अंतरिम बजट 2019 पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा। ये राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। तीन किश्तों में किसानों को ये पैसा मिलेगा। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना रखा गया है। 2 हेक्टयर खेत रखने वाले किसान इस योजना के तहत योग्य माने जाएंगे।

इसके बाद पीयूष गोयल ने दूसरा सबसे बड़ा चुनावी ऐलान करते हुए कहा कि 5 लाख रुपये तक सालाना सैलरी पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा। वहीं 6.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस ऐलान के बाद से एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस घोषणा के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार के इस नए ऐलान पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं।


सरकार के इस नए घोषणा पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोगों ने सरकार की इस योजना को मास्टरस्ट्रोक बताया है, वहीं कई ने इसे मजाक करार दिया है। इसके अलावा कुछ लोगों ने मोदी सरकार से 15 लाख भी मांगे हैं।


इनकम टैक्स में राहत, मजदूरों को पेंशन, किसानों को हर महीने 500 रुपये की मदद, पढ़ें बजट की मुख्य बातें

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण, दिया मोदी सरकार के कामकाज का ब्योरा

बजट पेश होने से पहले क्यों होती है हलवा सेरेमनी, कमरे में बंद क्यों रहते हैं अधिकारी?

जब पेश होने से पहले लीक हो गया था बजट, जानें फिर क्या हुआ…

जानें बजट का इतिहास और इससे जुड़ी अहम बातें

अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)