VIDEO: बक्सर में काफिला रोकने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, SDM को सुनाई खरी-खोटी

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: बक्सर में काफिला रोकने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, SDM को सुनाई खरी-खोटी

बिहार के बक्सर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बक्सर के एसडीएम के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर अश्विनी चौबे का काफिला रोक दिया। इसके बाद वह भड़क गए और एसडीएम को खरी-खोटी सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि हिम्मत है तो भेजो जेल, कर लो जो करना है। वायरल होते इस वीडियो पर लोगों ने भी काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

दरअसल मामला ये है कि भाजपा से दोबारा टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे थे। लेकिन आचार संहिता लागू होने के बावजूद उनके काफिले में 30 से 40 गाड़ियाँ शामिल थीं। संकल्प सभा स्थल से मंत्रीजी गुज़र रहे थे। मौके पर खुद एसडीएम केके उपाध्याय और डीएसपी सतीश कुमार मौजूद थे। उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन अश्विनी चौबे अधिकारियों पर ही भड़क उठे। नोंकझोक में अश्विनी चौबे ने कहा कि खबरदार, तमाशा मत कीजिए।



एसडीएम ने मामले को बढ़ता देख एंट्री गेट बंद करवा दिया, जिस पर चौबे ने एसडीएम को अपशब्द कहते हुए कहा कि किसके इशारे पर यह सब हो रहा है, जो करना है कर लो, जेल भिजवाना है तो भिजवा दो, अश्विनी चौबे को गुस्से में देखकर उनके कार्यकर्ता भी तैश में आ गए। लगभग दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए बंद गेट को खुलवा दिया। ‘ये मेरी गाड़ियां हैं और तुम इन्हें जब्त नहीं कर सकते हो’ जिस पर एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है, बिना इजाजत वाली गाड़ियों को जब्त करना है। यह सुनकर मंत्री ने कहा कि ये मेरी गाड़ियां हैं और तुम इन्हें जब्त नहीं कर सकते हो। आपको बता दें कि बक्सर में मतदान 19 मई को है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)