University Of Allahabad Admission 2020: आज से B.A में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

University Of Allahabad Admission 2020:  इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के नए शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में बीए (BA) में दाखिले के लिए काउंसलिंग आज यानी 17 नवंबर 2020 से शुरू की जाएगी।

कुछ दिनों पहले इविवि प्रशासन ने इसके लिए कटऑफ अंक जारी कर दिए थे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि, अभ्यर्थी इविवि की आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी श्रेणी में 186 या अधिक अंक पाने वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 17 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन विषय चयन और शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।


उन्होंने कहा कि, 18 नवंबर को शाम पांच बजे तक सीट आवंटन, फिर 19 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा होगा। सभी श्रेणी में 174 या इससे अधिक अंक पाने वाले और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी 18 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ऑनलाइन विषय चयन और शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 19 नवंबर को शाम पांच बजे तक सीट आवंटन फिर 20 नवंबर को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन शुल्क जमा की जाएगी।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (ADC) के प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कीडगंज परिसर में बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 150 अथवा अधिक और अनुसूचित जाति के सभी। बीएससी प्रथम वर्ष (छात्र-छात्राएं दोनों) सभी वर्ग में 143 अथवा अधिक। बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्र) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक पाने वालों को 17 नवंबर को सुबह नौ से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।

इसके अलावा जीरोरोड के परिसर में बीकॉम प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 158 अथवा अधिक और अनुसूचित जनजाति के सभी। बीए प्रथम वर्ष (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक अंक पाने वालीं सभी छात्राओं को सुबह नौ से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा।


वहीं, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. लालिमा सिंह के मुताबिक बीकॉम, बीए और बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिले की इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश काउंटर पर सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक यूजीएटी स्कोर कार्ड के साथ महाविद्यालय में संपर्क करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)