University Of Delhi: छात्रों को 30 अक्तूबर तक हास्टल खाली करने का निर्देश, नोटिफिकेशन हुआ जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
University Of Delhi: M.Phil और Ph.D की एडमिशन प्रक्रिया शुरू

डीयू (DU) ने फरमान जारी किया है कि जो छात्र शोधार्थी नहीं हैं वह हास्टल खाली करें। इसके लिए डीयू ने 30 अक्तूबर तक की समय सीमा दी है। विदेशी छात्रों को निर्देश हैं कि यदि उनके देश की फ्लाइट शुरू हो गई है तो वह भी हास्टल खाली करें। नए सत्र के दाखिलों के लिए ऐसा किया जा रहा है।

इस साल स्नातक में दाखिला लेने वाले छात्रों को हास्टल देने को लेकर सभी कॉलेजों में स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि कुछ कॉलेजों ने इस बार हास्टल देने से मना कर दिया है। लेकिन कुछ कॉलेजों ने देने का भी फैसला लिया है। कई कॉलेजों का ऐसा कहना है कि हमें डीयू के दिशा-निर्देश का इंतजार है।


हास्टल की सुविधा डीयू के 20 कॉलेजों में ही है। इसमें कई कॉलेजों में केवल छात्र और कुछ में केवल छात्राओं के लिए रहने की सुविधा है। कुछ कॉलेजों में दोनों के रहने की सुविधा है।
हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू श्रीवास्तव का इसपर कहना है कि, ‘हम कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए इस बार छात्र-छात्राओं को हास्टल नहीं दे रहे हैं।’ वहीं, रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज खन्ना का कहना है कि, ‘हमने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। हमें दिशा निर्देशों का इंतजार है।’

मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ. बिजयलक्ष्मी नंदा ने इसपर कहा कि, ‘हम पूर्व नियमों के अनुसार ही हॉस्टल में दाखिला देंगे। हम इसके लिए डीयू के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।’

एसजीटीबी खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जसविंदर सिंह ने इसपर कहा है कि ‘हम हॉस्टल देंगे, जिन छात्रों को आवश्यकता है वह आवेदन कर सकते हैं।’


महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव तिवारी का कहना है कि ‘अभी कॉलेज खुला नहीं है। सत्र शुरू होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। तब तक डीयू भी इस बारे में दिशा निर्देश दे सकता है। निर्देश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।’

DU के इन कॉलेजों में है हॉस्टल की सुविधा

– भारती महाविद्यालय
– दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
– दौलत राम कॉलेज
– हंसराज कॉलेज
– हिंदू कॉलेज
– इंद्रप्रस्थ कॉलेज फार वुमन
– जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज
– करोड़ीमल कॉलेज
– एलएसआर कॉलेज
– लेडी इरविन कॉलेज
– मिरांडा हाउस
– रामजस कॉलेज
– एसआरसीसी कॉलेज
– श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
– एसजीटीबी खालसा कॉलेज
– महाराजा अग्रसेन कॉलेज
– केशव महाविद्यालय
– शहीद राजगुरु कॉलेज आफ वुमन फार एप्लाएड साइंस
– श्री गुरु गोबिंद सिंह वाणिज्य महाविद्यालय
– शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)