कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज से अनलॉक 3.0 की शुरुआत, अब से हट जाएगी ये पाबंदियां

  • Follow Newsd Hindi On  
Unlock 3.0 will be lifted from today these restrictions will be removed

आज यानी 1 अगस्त से भारत में अनलॉक 3 की शुरुआत हो गई है। सरकार ने 29 जुलाई को अनलॉक 3 की घोषणा की और इसकी गाइंडलाइन्स भी लोगों के साथ शेयर की। अनलॉक 3 में वंदे भारत मिशन के तहत इंटरनेशनल ट्रेवल में कुछ छूट मिली है और बताया गया है कि इंटरस्टेट ट्रेवल इसी तरह चलता रहेगा।

इसके साथ ही जिम और योगा सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी गई है। अब रात को लगने वाले कर्फ्यू को भी ख़त्म कर दिया गया है। स्विमिंगपूल, एंटरटेनमेंट पार्क ऑडिटोरियम फिलहाल बंद ही रहेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों में स्थिति अलग है इसलिए प्रत्येक राज्य अपने हिसाब से प्रतिबंध और ढील दे सकते हैं। अनलॉक 3 में जारी की गई गाइंडलाइन्स 31 अगस्त तक लागू रहेंगी।


आज से क्या खुलेगा?

-जिम और योगा सेंटर 5 अगस्त से खुलेंगे। लेकिन इनके खुलने को लेकर विशेष मानक प्रक्रिया साझा करेगा जिसका पालन इन्हें खोलने के लिए किया जाएगा।

– कोरोना के खतरे को देखते हुए जिम के बंद वातावरण को संवेदनशील माना जाता था। इसलिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जिम के लिए विशेष गाइडलाइन्स साझा करेंगे।

-अब सरकार ने रात के कर्फ्यू को खत्म कर दिया है।


-रात का कर्फ्यू हटने के बाद लोग अब रात के किसी भी समय शहर में आज़ादी से घूम सकते हैं और दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान देर रात तक खुले रह सकते हैं।

-स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाज़त दी गई है।

– 65 साल से ज़्यादा उम्र के बुज़र्गों, बच्चों और गर्भवति महिलाओं को घर में रहने की सलाह दी गई है।

-इसके अलावा कन्टेनमेंट्स ज़ोन में ज़रूरी गतिविधियों की ही इजाज़त दी गई है।

क्या-क्या रहेगा बंद?

-नई जारी की गई गाइडलाइन्स के मुताबिक मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल फिलहाल बंद ही रखे जाएंगे।

-किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमित भी नहीं दी गई है।

-इस तरह के किसी भी इवेंट पर राज्यों से बातचीत करने के बाद इन पर विचार किया जाएगा।

-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर को 31 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

-गृह मंत्रालय ने कहा, “राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर 31 अगस्त, 2020 तक बंद रहेंगे।

-फिलहाल इंटनेशनल ट्रेवल अभी बंद रहेगा।

-कंटेनमेंट ज़ोन में लगे लॉकडाउन में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)