Unlock 3.0 में भी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और मेट्रो, 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल खोलने पर विचार

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In India: जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मार्च महीने में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के चार फेज के बाद अनलॉक की प्रकिया शुरू हुई। लेकिन ताजा स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों को दोबारा लॉकडाउन (Lockdown) करना पड़ा। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 63.45 हो गई है और कोरोना से मृत्यु दर भी बाकी देशों की तुलना में काफी कम है। लेकिन कोरोना के मामले अभी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच एक अगस्त से देश अनलॉक-3 में प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर बातचीत जारी है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या अब स्कूल, कॉलेज, जिम, मेट्रो (Metro Train)  और सिनेमा हॉल अभी खुल सकते हैं? अधिकारियों और जानकारों की मानें तो यह अभी काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

बीते सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों से स्कूलों को खलने के लिए मशविरा किया। स्कूली शिक्षा की सचिव अनित कारवाल ने राज्यों के शिक्षा सचिव के साथ बैठक की। इस दौरान उनसे छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ-साथ स्कूलों में सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर बातचीत हुई थी।


जून में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा था कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बच्चों के अभिभावकों से उनकी राय मांगी जाएगी, जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। अभिभावकों के सबातचीत के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अभिभावकों से बातचीत के बाद संबंधित विभागों को इस बात से अवगत करा दिया है कि अधिकांश अभिभावक अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं हैं।

डरे हुए हैं अभिभावक

अभिभावक कोरोना को लेकर काफी डरे हुए हैं और ज्यादातर लोग अभी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में अगले सप्ताह में स्कूल, कॉलेज खोलने के बारे में कोई भी फैसला लेना असंभव दिखाई दे रहा है। मंत्रालय ने केंद्र को यह जानकारी भी दी है कि बहुत सारे पैरंट्स अभी स्कूल, कॉलेज खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बहुत सारे लोगों का कहना है कि स्कूल और कॉलेज तभी खुलने चाहिए जब वैक्सीन बन जाए।

मेट्रो खोलने को लेकर मुश्किलें

मेट्रो रेल सेवा शुरू होने का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसे खोलने में खतरा भी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे शहरों में कोरोना के मामले बहुत ज्यादा हैं। वैसे तो पिछले कुछ दिनों दिल्ली में कोरोना केस में काफी गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन सरकार यह नहीं चाहती कि फिर से संक्रमण के मामले बढ़ने लगें। कल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि दिल्ली में संक्रमण दर काफी कम हुई है लेकिन अभी तैयार रहने की जरूरत है और लापरवाही केस फिर बढ़ा सकती है।


गृह मंत्रालय ने राज्यों और सरकारी कार्यालयों को भी निर्देश दिए हैं कि इस बार स्वतंत्रता दिवस सीमित और सामाजिक दूरी के साथ मनाया जाए। ऐसे में यह कहना बहुत मुश्किल है कि अभी मेट्रो सेवाएं शुरू होने वाली हैं। नाम नहीं उजागर होने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि स्कूल के अलावा मेट्रो सेवा को भी अभी शुरू करने की अनुमति नहीं मिल सकती है। साथ ही साथ जिम और स्विमिंग पुल के मालिकों को भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

50 फीसदी दर्शकों के साथ खुल सकते हैं सिनेमा हॉल

वहीं, सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल को सोशल डिस्टन्सिंग के साथ खोला जा सकता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी. जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं।

बता दें कि 68 दिनों तक चलने वाला देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई को खत्म हुआ था। इसके बाद देश में जून और जुलाई में अनलॉक-1 और अनलॉक-2 की अधिसूचना जारी की गई। लॉकडाउन में ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक के दोनों चरणों में कई सेवाओं पर से पाबंदियां हटाई गईं।


Lockdown in Bihar: पूरे बिहार में 31 जुलाई तक होगा लॉकडाउन, शहरी इलाकों में होगी ज्यादा सख्ती

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)