उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 2 अगस्त (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को तथा उनके अधिवक्ता को सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान की गई है। लखनऊ के ट्रामा सेंटर सहित उन्नाव के माखी गांव में इन दोनों के घर पर अब पीएसी के साथ सीआरपीएफ का पहरा लगा दिया गया है।

पीड़िता के ताऊ गुड्डू सिंह की पत्नी की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ के तीन जवानों को तैनात किया गया है।


वहीं पीड़िता के मुकदमों की पैरवी करने वाले वकील अजेंद्र अवस्थी और अशोक द्विवेदी की सुरक्षा में भी रात को ही तीन-तीन सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। परिवार के मददगार उनके ही गांव माखी निवासी देवेंद्र सिंह को भी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है। अजेंद्र और देवेंद्र को स्थानीय पुलिस ने एक दिन पहले ही सुरक्षा प्रदान कर दी थी।

दुष्कर्म पीड़िता के वकील के बाद सीबीआई के गवाह देवेंद्र सिंह को भी पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध कराई है। देर रात आईजी के निर्देश पर एसपी ने सुरक्षा के तौर पर एक गनर तैनात किया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ की टीम करेगी। साथ ही पीड़िता के वकील को भी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी। इस मामले में सीआरपीएफ सर्वोच्च न्यायालय में रिपोर्ट सौंपेगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)