उन्नाव मामले में सीबीआई ने पीड़िता के वकील का बयान दर्ज करने के लिए समय मांगा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्नाव दुष्कर्म-दुर्घटना मामले में पीड़िता के वकील का बयान दर्ज करने के लिए और समय देने का अनुरोध किया।

सीबीआई ने न्यायाधीश दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि 28 जुलाई को रायबरेली हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए वकील महेंद्र सिंह अभी भी बेहोश हैं।


अदालत ने सीबीआई को दुर्घटना मामले में जांच पूरी करने के बाद जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का और समय दिया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

अदालत ने पीड़िता के परिवार द्वारा लिखे गए एक पत्र का स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें मामले के मुख्य आरोपी निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी लोगों द्वारा धमकाने का आरोप लगाया गया है।

दुष्कर्म पीड़िता और उसके वकील को इलाज के लिए एम्स लाया गया था।


उसके वकील की हालत भी गंभीर बनी हुई है और बेहोश है।

28 जुलाई को, जिस कार में दुष्कर्म पीड़िता, उसका वकील और उसकी चाची और मौसी यात्रा कर रहे थे, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी दोनों की मौत हो गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)