नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में पार्किंग विवाद पर लड़कियों ने बाहर से बुलाये लड़के, 2 छात्रों को बेरहमी से पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में पार्किंग विवाद पर लड़कियों ने बाहर से बुलाये लड़के, 2 छात्रों को बेरहमी से पीटा

दिल्ली से सटे नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में पार्किंग विवाद को लेकर दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई। दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, यहां तक की एक छात्र ICU में भर्ती है। यह मामला मंगलवार को ट्विटर पर #JusticeforHarsh और #JusticeforMadhav ट्रेंड करता रहा। दरअसल बीती 28 तारीख को एमिटी यूनिवर्सिटी के नोएडा सेक्टर 125 स्थित कैंपस में पार्किंग विवाद को लेकर इन दोनों की 25 लड़कों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। दोनों ही यूनिवर्सिटी में बीए (पॉलिटिकल साइंस) के छात्र हैं।

क्या है मामला


यह मामला 28 अगस्त का है। जब नोएड़ा सेक्टर 125 के एमिटी यूनिवर्सिटी में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर मारपीट में बदल गया। 28 अगस्त को यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र दोपहर करीब ढाई बजे i-20 कार से यूनिवर्सिटी आ रहे थे। वो जिस यूनिवर्सिटी गेट से एंट्री कर रहे थे वहीं पर एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी गलत तरीके से लगी हुई थी। गाड़ी में 2 लड़कियां बैठी हुई थीं। दोनों लड़कों ने गार्ड से गुजारिश की वो एंडेवर गाड़ी को हटवा दें लेकिन लड़कियों ने गाड़ी नहीं हटाई। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई। दोनों लड़के इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में चले गए।

बदले के लिए हुई पिटाई

इसके करीब घंटे भर बाद वो लड़कियां क्लासरूम में 25 लड़के लेकर पहुंच गईं। इसके बाद लड़कियों के साथ आए लड़कों ने दोनों छात्रों हर्ष और माधव की बुरी तरह पिटाई करना शुरू कर दिया। क्लासरूम के फर्नीचर भी तोड़े गए। जानकारी के मुताबिक इसमें कुछ शिक्षकों को भी चोट आईं। मारपीट के बाद लड़के भाग गए। इसके बाद हर्ष और माधव यह देखने बाहर आए कि पुलिस आई है या नहीं। और उन्हें फिर लड़कों के झुंड ने घेर लिया। उन्हें रॉड और पत्थरों से पीटा गया। दोनों छात्रों को गंभीर चोटें लगी हैं। माधव आईसीयू में भर्ती है। जबकि हर्ष के सिर में 7 टांके लगे हैं। मामले में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई है।

लड़कियों की तरफ से दर्ज एफआईआर में आरोप है कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस का कहना है कि हमारे पास दो क्रॉस एफआईआर आई हैं। हम सीसीटीव फुटेज के जरिए घटना की सच्चाई जानने कोशिश कर रहे हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)