UP: बरेली में मजदूरों को केमिकल से नहलाया तो भड़के प्रियंका-अखिलेश-मायावती, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: बरेली में मजदूरों को केमिकल से नहलाया तो भड़के प्रियंका-अखिलेश-मायावती, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

कोरोना वायरस (Coronavirus) से मचे खौफ के बीच उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रशासनिक अफसरों का अमानवीय रवैया सामने आया है। यहां कर्मचारियों ने दूसरी जगहों से आए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सैनिटाइज करने का अनोखा तरीका ढूंढ़ निकाला है। बरेली में दूसरे जिलों से आए कुछ मजदूरों को जमीन पर बैठाकर उनको ऐंटी लार्वा केमिकल से नहाकर डिसइंफेक्ट किये जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये मजदूर नोएडा से चलकर अपने घरों को जा रहे थे और इस दौरान सभी को प्रशासन के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा।

दरअसल, नोएडा में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इस बात का शक था कि यह मजदूर भी कोरोना  वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में शहर की सीमा पर ही सभी को सड़क पर बैठाकर इनपर केमिकल छिड़ककर इन्हें कथित रूप से सैनिटाइज किया गया। लॉकडाउन की स्थितियों के बीच ही इस पूरी प्रक्रिया के बाद ये लोग आगे के लिए रवाना करा दिए गए। इसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की। इसके बावजूद किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बरेली के जिलाधिकारी ने ट्वीट किया, ‘इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।’

km8fdj1o

अखिलेश-मायावती-प्रियंका गांधी ने की निंदा

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा की है। तीनों नेताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, ‘देश में जारी जबर्दस्त लॉडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं परन्तु प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दण्डित करना क्रूरता व अमानीवयता है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दे।’


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपील की, ‘यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, ‘यात्रियों पर सेनिटाइज़ेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल, क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं? केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है? भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है? साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)