UP BEd 2020 Counselling Dates: तीन चरणों में 19 अक्तूबर से शुरू होगी काउंसलिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021 के अलावा ये हैं 7 अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के अस्थायी शेड्यूल, इस दिन हो सकती है परीक्षा

बीएड 2020-22 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अक्तूबर से कराई जाएगी। यह काउंसलिंग तीन चरणों कराई जाएगी। पहली मुख्य काउंसलिंग, दूसरी पूल काउंसलिंग और तीसरी में सीधे दाखिले होंगे।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार इसमें काफी परिवर्तन किए गए हैं। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी।


ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी, अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी। यह सुविधा अल्पसंख्यक संस्थानों में नहीं होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के समय प्रमाण पत्र लेकर जरूर आएं। इसके साथ फीस की तैयारी भी कर लें।

1 से 50,000 तक के अभ्यर्थी मेन काउंसलिंग के प्रथम चरण में रैंक शामिल होंगे। 19 अक्तूबर से आनलाइन पंजीकरण शुरु किया जाएगा। काउंसलिंग शुल्क 750 तथा कॉलेज का अग्रिम शुल्क 5000 रुपये जमा करने होंगे। अभ्यर्थी 20 से 22 अक्तूबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 24 अक्तूबर को सीट आवंटित किए जाएंगे। 25 से 27 अक्टूबर तक अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान एवं सीट कर्न्फमेशन कर सकेंगे।

दूसरे चरण में रैंक 50,001 से 1,40,000 तक एवं फेज 1 के छूटे अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। 29 अक्तूबर को तृतीय चरण में स्टेट रैंक 1,40,000 से 2,40,000 तक एवं फेज 1 एवं फेज 2 के छूटे अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। चौथे चरण में स्टेट रैंक 2,40,000 से अन्तिम स्टेट रैंक तक छूटे हुए अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे। 3 नवम्बर से पंजीकरण होगा।


16 से 19 नवम्बर तकपूल काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया होगी। पंजीकरण एवं च्वाइस फिलिंग 20 नवम्बर को कर सकेंगे। पूल काउंसलिंग में सम्पूर्ण शुल्क एक ही बार में जमा करना होगा। रिक्त सीटों पर सीधी प्रवेश प्रक्रिया 25 नवम्बर से होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)