यूपी: भाजपा नेता के विवादित बोल- ‘मुस्लिमों को बर्बाद करने के लिए मोदी को चुनें’

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: भाजपा नेता के विवादित बोल- 'मुस्लिमों को बर्बाद करने के लिए मोदी को चुनें'

चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद विवादजीवी नेताओं की जुबान संभलने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला यूपी के बाराबंकी से सामने आया है जहाँ बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चीन से मशीन मंगवाकर 10-12 हजार मुस्लिमों की शेविंग कराई जाएगी। शेविंग कराकर सारे मुस्लिम हिंदू धर्म में शामिल हो जाएं।

बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनें। पीएम मोदी ने पांच साल में मुस्लिमों का मनोबल तोड़ा है। अब वोट के जरिये मुस्लिम सत्ता हथियाना चाहते हैं। बाराबंकी से बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत के नामांकन से पहले एक सभा में बोलते हुए रंजीत बहादुर ने ये बातें कही। इस दौरान मंच पर विनय कटियार जैसे वरिष्ठ नेता समेत कई बीजेपी पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे।


रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने यह कहकर भी विवाद को जन्म दिया कि बंटवारे के बाद भी मुस्लिम भारत की आबादी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि देश के हिंदुओं को अब एक होने की जरूरत है। आपको बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के समय भी उन्होंने विवादित बयान दिया था। अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते हुए श्रीवास्तव ने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया था और वोट नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चुनौती दी थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)