UP Board Result 2019: आज जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board Result 2019: आज जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् कुछ घंटों बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। UP Board की परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगा। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर सबमिट करके परिणाम देख सकते हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी आसानी से चेक किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, इस साल बोर्ड की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के चलते जल्दी आयोजित की गई थी। इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।


10वीं के परिणाम ऐसे कर सकते हैं चेक

1: स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in  पर जाएं।

2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें।

3: अपना रोल नंबर सबमिट करें।


4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।

5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।

12वीं के रिजल्ट ऐसे करें चेक

1: स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

2: वेबसाइट पर दिए गए 12वीं रिजल्ट (इंटरमीडिएटर रिजल्ट) पर क्लिक करें।

3: अपना रोल नंबर सबमिट करें।

4: अब आप रिजल्ट देख सकते हैं।

5: आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं।

बता दें कि अगर आपको लगता है कि आपकी कॉपी सही से चेक नहीं हुई या आपको कम अंक मिले हैं तो आप पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए नियमों के अनुसार, एक विषय के पेपर का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)