UP Board Date Sheet 2021: यूपी बोर्ड शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होंगे 10वीं के एग्जाम

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर में दो विषयों तक में फेल होने वाले छात्रों को दी राहत, 2 लाख से ज्यादा बच्चे हुए पास

UP Board Date Sheet 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। UPMSP कक्षा 10वीं और UPMSP कक्षा 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate examination) 24 अप्रैल 2021 से शुरू होगी और ऑफलाइन मोड (UP Board Date Sheet)में निर्धारित केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार (Deputy CM Dinesh Sharma)फरवरी) को परीक्षा की तारीख की घोषणा की। यूपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी और 10 मई 2021 को खत्म होंगी।


इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ​राज्य में 8,497 केंद्रों पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन करेगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की। यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। कक्षा 10 यूपी बोर्ड और कक्षा 12 यूपी बोर्ड परीक्षा पहले हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी।

यूपी बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों (UP Board Exam Centres) की प्रारंभिक सूची संबंधित स्कूलों के जिला निरीक्षक (DIoS) को भेज दी है।अब उनके खिलाफ प्राप्त आपत्तियों के आधार पर एक और जांच के बाद केंद्रों पर संबंधित जिला समिति की रिपोर्ट यूपी बोर्ड (UP Board) को भेजी जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)