UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड इंटर और हाईस्कूल के टॉपरों काे मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटाॅप, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड इंटर और हाईस्कूल के टॉपरों काे मिलेंगे एक लाख रुपये और लैपटाॅप, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

UP Board 10th 12th Result 2020 declared: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल (UP Board High School Result 2020) और इंटरमीडिएट ( (UP Board Inter Result 2020) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा (UP Board 10th Result) में 83.31% रिजल्ट रहा। लड़कों का रिजल्ट 79.88% और लड़कियों का रिजल्ट 87.29% रहा। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट (UP Board 12th Result) में 74.63% पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96% और लड़कों का 68.88% है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किया गया है।

UP Board Results 2020: टॉपरों को मिलेगा एक लाख रुपये और लैपटाप

हाईस्कूल में बड़ौत, बागपत की प्रिया जैन 96.67% के साथ टॉपर रही हैं। अभिमन्यु वर्मा बाराबंकी के 95.83% के साथ सेंकड टॉपर। बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह 95.33% के साथ तीसरे पर। लखनऊ में रिजल्ट जारी करते हुए पत्रकार वार्ता में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार टॉपरों को हम एक लाख रुपये और लैपटाप देंगे।


UP Board 10th and 12th Toppers List: 10वीं कक्षा में रिया ने किया टॉप, यहां देखें 12 वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 52 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। परीक्षाफल समय से जारी करना सपना था। कठिन परिस्थितियों में परीक्षाएं आयोजित करवाई गईं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा 12 से 15 दिन में करवाईं। साथ में हमने प्रश्नपत्रों के मॉडल अपलोड किए थे। टोल फ्री हेल्पलाइन लगवाई। इस बार हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। कॉलसेंटर था। हेल्पलाइन, टि्वटर, भी सक्रिय रहे।

दिनेश शर्मा ने कहा कि पहले डेढ़ महीने परीक्षा होती थीं। अब 15 दिन में खत्म होती है। पहले आधा आधा ट्रक नकल सामग्री पकड़ी जाती थी। सामूहिक नकल होती थी। लेकिन इस बार नकलविहीन परीक्षा के लिए 95 हजार परीक्षाकक्ष थे। एक लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे राउटर के साथ लगे। हर परीक्षा कैन्द्र व जिले व राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग सेंटर बने। चार रंगों की कॉपियां भेजीं। उनमें कोडिंग थी। परीक्षा ड्यूटी को मोबाइल ऐप से लगाया गया।

21 दिनों में हुई कॉपियों की जांच

उन्होंने आगे कहा कि 21 दिनों में कॉपियां जांचना और जल्दी परीक्षाफल घोषित करना महालक्ष्य था। इस बार का रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर है। पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र व अंकपत्र दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को 3 दिन के अंदर अंकपत्र मिलेंगे। वहीं, 15 व 30 जुलाई के आसपास अंकपत्र की हार्ड कॉपी भी मिलने लगेंगी। इस वर्ष की परीक्षा में हम लोग इंटरमीडिएट में भी कम्पर्टमेंट परीक्षा का प्राविधान कर रहे हैं।


शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार सरकार ने प्रदेश में एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया। यूपी में ढाई साल में शैक्षिक क्रांति आई इससे। विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध कराईं। वेबसाइट पर किताबों के मूल्यों का अंकन किया। सरकारी स्कूलों में सही दामों में किताबों का इंतजाम किया। 15- 20 साल पहले से सस्ते दामों में किताबें मिल रही हैं और पाठ्यक्रम बेहतर हुआ।

UP Board 10th Result 2020 -> यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020

UP Board 12th Result 2020 -> यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020


UP Board 10th, 12th Result 2020: स्कूल कोड और रोल नंबर की मदद से इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board 10th,12th Result 2020: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, देखिए अपना रिजल्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)