UP Board Admit Card 2020: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे मिलेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी बोर्ड का 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम हुआ कम, शेष 70 फीसदी कोर्स को तीन हिस्से में बांटा गया

UPMSP Admit Card 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्रों का वितरण गुरुवार से होगा। ये एडमिट कार्ड विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए ही डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे यूपी शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के लिए अपने विद्यालय से संपर्क करना होगा। अगर आप छात्र हैं तो एडमिट कार्ड लेने के बाद उस पर अंकित जरूरी डीटेल्स को एक बार जरूर चेक कर लें। अपने नाम की स्पेलिंग के अलावा परीक्षा की डेटशीट और अपने विषयों को भी अच्छी तरह से चेक कर लें। क्योंकि अगर इसमें कुछ गड़बड़ हो तो अपने स्कूल से संपर्क करें। एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी ही आगे छात्रों के डॉक्यूमेंट्स पर डाली जाएगी।


इन स्कूलों को नहीं मिलेगा प्रवेश पत्र

आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए स्कूलों से शिक्षकों के पहचान पत्र मांगे गए हैं। कई ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने अभी तक शिक्षकों के पहचान पत्र नहीं दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि ऐसे स्कूलों के प्रवेश पत्र रोक दिए जाएंगे। ऐसे स्कूलों को पेनड्राइव में शिक्षकों का ब्यौरा लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

 बिहार बोर्ड इंटर के एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से डाउनलोड करें BSEB कक्षा 12वीं के प्रवेश पत्र

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में महज कम ही दिन बाकी रह गए हैं। यूपी बोर्ड 2020 परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी। 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। नकल रोकने के लिए इस बार ‘बी’ कॉपी पर भी क्रमांक डाला जाएगा। सभी आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है।


UP Board: अब इंटरमीडिएट फेल छात्रों को मिलेगी कंपार्टमेंट परीक्षा की सुविधा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)