UP Board Result 2019: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर ताज़ा जानकारी, अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Board Result 2019: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर ताज़ा जानकारी, अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के बॉर्ड का रिजल्ट जारी करने वाला है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड अगले सप्ताह रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। बॉर्ड का रिजल्ट रोमवार को जारी होने की उम्मीद है।

यूपी बोर्ड के अतिरिक्त सचिव शिव लाल ने बताया यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। पांच रीजन की कमान संभाल रहे यूपी बोर्ड के सभी रीजनल सचिव गुरुवार रात दिल्ली के लिए निकल गए जहां कम्प्यूटर एजेंसियां रिजल्ट, मेरिट लिस्ट तैयार करती हैं। यूपी बॉर्ड ला रिजल्ट प्रति वर्ष दिल्ली बेस्ड एजेंसियां तैयार करती है।


यूपी बॉर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बॉर्ड का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा। रिजल्ट की हार्ड कॉपी की प्रिंटिंग का काम जारी है, ये रविवार तक पूरा हो जाएगा।

10वीं-12वीं के रिजल्ट की हार्डकॉपी पर परीक्षा के नंबर चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। अब क्रास चेकिंग हो रही है। यदि किसी स्कूल के बच्चों का नंबर नहीं है तो संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से उसकी जांच करवा रहे हैं। परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके उसे मंगाया जा रहा है।

बात दें की यूपी बोर्ड में इस बार लगभग 58 लाख छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें 10वीं कक्षा के करीब 32 लाख और 12वीं के 26 लाख छात्र शामिल हैं।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने या उसकी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है। पिछले साल रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था। और पिछले साल का हाईस्कूल का सफल प्रतिशत 75.16 रहता वहीँ इंटर में 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)