UP Board Results 2019: अगर नहीं देख पा रहे हैं रिजल्ट तो इस डायरेक्ट लिंक से देखें नतीजे

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: स्कूलों में बच्चों को बताया जाएगा सोशल मीडिया का सही उपयोग

उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद् ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।

जैसा ही ऑनलाइन परिणाम की घोषणा होती है, सभी छात्र इसे एक्सेस करने का प्रयास करते हैं। ये एक ऐसा मौका होता है, जब बड़ी संख्या में उम्मीदवार परिणामों को एक्सेस करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड की वेबसाइट क्रैश कर सकती है। यह सर्वर की क्षमता या होस्टिंग वेबसाइट की बैंडविड्थ के आधार पर हो होता है।आधिकारिक वेबसाइटें जवाब देना बंद कर दे तो कुछ मिनट के लिए प्रतीक्षा करें और वेबसाइट को प्रतिक्रिया देने के लिए समय दें।


UP Board Class 10 Result 2019 ऐसे करें चेक

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2-  ‘UP Board 10th Result 2019’ पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3-  अपना रोल नंबर भरें.
  • स्टेप 4-  आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • स्टेप 5-  अब अपना रिजल्ट चेक करे लें.
  • स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

UP Board 10th Result डायरेक्ट लिंक से देख पाएंगे: UP Board Result 2019 Class 10

आप यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 न्यूज़्ड के रिजल्ट पेज पर भी देख सकते हैं। जो लाइव लिंक के माध्यम से उपलब्ध है।

आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, परिणाम examresults.net, results.amarujala.com और अन्य जैसे निजी पोर्टलों पर देखे जा सकते हैं।


अगर आपके पास इंटरनेट ना हो या स्लो चलता हो तो SMS के जरिए 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट (यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019) ऐसे चेक करें।

अगर आपके पास इंटरनेट ना हो या स्लो चलता हो तो SMS के जरिए 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट ऐसे चेक करें:

  • 1.कोई भी मोबाइल लें, मैसेज पर जाकर UP12 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। जैसे UP12 123456…
  • 2.अगर आपको 10वीं का रिज़ल्ट देखना है तो मैसेज पर जाकर UP10 के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। जैसे UP10 123456
  • 3.अब इसे 56263 पर भेज दें।
  • 4.आपका रिज़ल्ट मोबाइल पर बिना इंटरनेट के आपके सामने होगा।

ऐसे भी देख सकते हैं परिणाम

10वीं का रिज़ल्ट ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें-

  • 1.upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in आ फिर upmsp.edu.in पर जाएं।
  • 2.इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट लिंक (Result Link) पर क्लिक करें।
  • 3.अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालें।
  • 4.एंटर दबाते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा।
  • 4.इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

12वीं का रिज़ल्ट ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऐसे चेक करें:

1.upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in या फिर upmsp.edu.in पर जाएं।

2. 12वीं रिजल्ट लिंक (12th Result Link) पर क्लिक करें।

3.अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और रोल नंबर डालें।

4.सबमिट करते ही आपका रिज़ल्ट आपके सामने होगा।

4.इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)