UP Board result 2020: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, 27 को आएगा 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
How to check up board result with roll number name school wise

UP Board result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 27 जून को घोषित करेगा। डिप्टी सीएम डॉ़ दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है।

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट 27 जून को घोषित होने की पुष्टि यूपी बोर्ड के एक अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा ने भी की। उन्‍होंने बताया कि रिजल्‍ट बोर्ड की आध‍िकारिक बेसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे।


जिसके बाद छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो गई थीं। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन का काम स्थगित करना पड़ा।

इस बार यूपी बोर्ड ने दोनों कक्षाओं में कुल 3,09,61,577 कॉपियों का मूल्यांकन किया है। बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के लिए 30,24,632 ने, जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था।

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड ने इस वर्ष एग्‍जाम में पहले से ज्यादा सख्ती बरती थी। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, वॉयस रिकॉर्डर, ब्रॉडबैंड, राउटर जैसी नवीनतम तकनीकों की व्‍यवस्‍था की गई थी।


यूपी बोर्ड ने 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था। इसलिए इस बार रिजल्ट में देरी हो रही है।


UPMSP UP Board 12th Results 2020: यूपी बोर्ड 12 वीं 2020 का रिजल्ट

UPMSP UP Board 10th Results 2020: यूपी बोर्ड 10 वीं 2020 का रिजल्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)