UP Board Scrutiny Form 2020: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स स्क्रूटिनी के लिए ऐसे करें आवेदन, 22 जुलाई है लास्ट डेट

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी बोर्ड का 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम हुआ कम, शेष 70 फीसदी कोर्स को तीन हिस्से में बांटा गया

UP Board Scrutiny Form 2020: यूपी बोर्ड यानि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने पिछले दिनों हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट (UP Board Results 2020) की घोषणा कर दी थी। दोनों ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स यदि किसी विषय में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट हैं तो वे परिषद द्वारा पहली बार उपलब्ध कराये गये स्क्रूटिनी के विकल्प के जरिए अपनी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं।

यूपी बोर्ड (UPMSP) की सचिव नीना श्रीवास्तव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 (UP Board Scrutiny Form 2020) से संबंधित सभी जरूरी निर्देश परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर मौजूद हैं। यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गयी है।


स्टेप 1: कहां और कैसे भरें UP Board Scrutiny Form 2020?

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 भरने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर उपलब्ध कराये गये जरूरी दिशा-निर्देशों एवं नियमों को ध्यान से पढ़ लेने की सलाह दी जाती है। इसके बाद छात्रों को जिस कक्षा और जिस विषय के लिए स्क्रूटिनी या अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच करानी है, उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करके यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 ऑनलाइन भर सकते हैं। परिषद द्वारा छात्रों को विकल्प उपलब्ध कराया गया है कि वे किसी एक पेपर या एक से अधिक पेपरों के लिए यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 भर सकते हैं।

स्टेप 2: UP Board Scrutiny Form 2020 के लिए लगेगा इतना शुल्क

यूपी बोर्ड ने कॉपियों की फिर से जांच के लिए 500 रुपये प्रति विषय शुल्क निर्धारित किया है। हालांकि, छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि प्रैक्टिकल के विषयों में उन्हें लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल दोनो की स्क्रूटिनी कराने के लिए अलग-अलग निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 ऑनलाइन भरने के बाद छात्रों को आवेदन का विवरण और फीस जमा करने के लिए चालान का परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड करके प्रिंट लेना होगा। छात्र भरे गये यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 और शुल्क चालान को भरकर राजकीय कोषागार में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।

स्टेप 3: UP Board Scrutiny Form 2020 को क्षेत्रीय कार्यालय में करायें जमा

छात्रों को हाई स्कूल या इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच के लिए भरे गये यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 और राजकीय कोषागार में चालान के माध्यम से भरे गये शुल्क की रशीद को अपने क्षेत्र (जनपद/जिला) से सम्बन्धित यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकृत डाक के जरिये भेजना होगा। बोर्ड के नियमों के अनुसार, सामान्य डाक या कोरियर से भेजे गये यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इसलिए छात्रों अपना यूपी बोर्ड ऑनलाइन स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 रजिस्टर्ड डाक से भी भेजना चाहिए।


स्टेप 4: UP Board Scrutiny Form 2020 ऑनलाइन भरने की आखिरी तारीख

यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड स्क्रूटिनी फॉर्म 2020 आगामी 22 जुलाई तक स्वीकार किये जाएंगे। सभी आवेदनों की प्राप्ति के बाद परिषद द्वारा कक्षा और विषय के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके पूरा होने के बाद छात्रों को स्क्रूटिनी के नतीजे बताए जाएंगे।

कंपार्टमेंट परीक्षा के नियम: Rule of UP Board compartment Exam

बता दें कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षाओं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प भी दिया गया है। बोर्ड के नियम के मुताबिक, कंपार्टमेंट (compartment) की परीक्षा 12वीं के वही छात्र दे सकते हैं, जो हिंदी को छोड़कर 2 विषय में फेल हुए हैं। इसके लिए उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करना पड़ेगा। अगर कोई छात्र हिंदी में फेल है तो उसे फेल ही माना जाएगा। ऐसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 74.63% विद्यार्थी सफल हुए हैं। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 68.63 है। इस बार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 25,86349 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 1854099 सफल हुए हैं।


UP Board Toppers: यूपी बोर्ड के एक ही स्कूल से 10वीं में रिया और 12वीं में अनुराग रहे अव्वल, देखें टॉपर्स लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)