छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री योगी ने मंजूर किए 9.9 लाख रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: किरायेदारी विनिमय अध्यादेश को मंजूरी, अब सालाना 7 प्रतिशत ही बढ़ेगा किराया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी. एड की एक छात्रा की हार्ट सर्जरी के लिए 9.90 लाख रुपये की राशि मंजूर की है।

छात्रा मधुलिका मिश्रा एक किसान की बेटी हैं और वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए उनकी हार्ट सर्जरी होनी है, लेकिन उनके परिवार के पास इसके लिए पैसे नहीं थे। इस मामले को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा सामने लाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ध्यान दिया।


उनके पिता राकेश चंद्र मिश्रा को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेदांता अस्पताल द्वारा दिए गए अनुमान के अनुसार मधुलिका के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 9.90 लाख रुपये स्वीकृत किए जा रहे हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, लड़की गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज के मछलीगांव की रहने वाली है। इलाज के लिए राशि मंजूर करने के साथ मुख्यमंत्री ने मधुलिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)