गोरखपुर: दीक्षांत समारोह में बोले योगी आदित्यनाथ- छात्र डिग्री पाकर सिर्फ नौकरी के पीछे न भागें

  • Follow Newsd Hindi On  
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐलान- अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनेगा विश्वविद्यालय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को छात्रों को सलाह दी कि उन्हें डिग्री मिलने के बाद नौकरी के पीछे भागने की जगह समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने छात्रों को यह सलाह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के चौथे दीक्षांत समारोह के दौरान दी। आदित्यनाथ ने कहा, ‘छात्र डिग्री पाकर सिर्फ नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि समाज के उत्थान में आपकी क्या भूमिका हो सकती है इस पर भी चिंतन करें। जीवन को औपचारिक बनाकर भीड़ तंत्र का हिस्सा न बनें।’

सीएम योगी ने आगे प्रौद्योगिकी के छात्रों और प्रौद्योगिकी संस्थानों से अपील करते हुए कहा, ‘2024 तक ‘हर घर नल’ योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेय जल पहुंचाया जाना है। लोक कल्याणकारी कार्यों में तकनीक का कैसे बेहतर उपयोग हो सकता है इसके लिए प्रौद्योगिकी के छात्रों और प्रौद्योगिकी संस्थानों को आगे आना चाहिए।’


सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आगे आना चाहिए और गरीबों के लिए घर बनाने के लिए भी अपने अनुभव का योगदान करना चाहिए।’ टेक्नालॉजी के महत्व पर सीएम ने कहा, ‘इसकी वजह से अनाज की सप्लाई में बहुत मदद मिली। आधार को राशन कार्ड से लिंक किया गया और राशन की दुकानों पर सेल मशीन के इलेक्ट्रानिक प्वाइंट इंस्टाल किए गए।’


UP : मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा ने साधे कई निशाने, अब सपा और बसपा के वोटबैंक पर नजर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)