UP: भरी सभा में किया बेइज्जत, प्रताड़ित करने का आरोप लगा दलित अधिकारी ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: भरी सभा में किया बेइज्जत, प्रताड़ित करने का आरोप लगा दलित अधिकारी ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेताओ की प्रताड़ना से तंग आकर एक दलित अधिकारी ने आत्महत्या कर ली। मृतक त्रिवेंद्र कुमार जिले के गोला प्रखंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। अधिकारी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें स्थानीय नेताओं और प्रधानों से परेशान होकर खुदकुशी की बात कही है। उन्होंने सुसाइड नोट में बताया है कि कैसे जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे तंग आकर उन्होंने खुदकुशी कर ली।

किसान यूनियन व प्रधानों पर लगाया आरोप

ग्राम विकास अधिकारी ने सुसाइड नोट में लिखा है, “मैं किसान यूनियन और प्रधानों के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हूं, जिससे मैं बहुत ही परेशान हूं। मुझे गाली दिया जाता है, और आरक्षण के खिलाफ बोला जाता है, जोकि बहुत ही गलत है। मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गया हूं। मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं और विश्वास करता हूं। ब्लॉक पर मेरा मजाक बनाया जाता है। अगर मुझे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ किसान यूनियन पार्टी और उसके अध्यक्ष, रसूलपुर के प्रधान, देवरिया प्रधान के बेटे पप्पू ही हैं। मुझे दिमागी रूप से ये पार्टी और प्रधान प्रताड़ित करते हैं। मैं अपने आप से विफल हो गया हूं। मेरे मरने के बाद मेरे परिवार को कोई भी परेशान नहीं करेगा। मैं अपने स्वंय की इच्छा से मरने जा रहा हूं। लेकिन मेरे मर जाने के बाद पार्टी अध्यक्ष और प्रधानों को सजा मिले, ताकि ये किसी और को परेशान न कर सकें।”


भरी सभा में अपशब्द कहकर की थी बेइज्जती

इससे पहले ग्राम विकास अधिकारी को कुंभी ब्लॉक के अमीन नगर में हुई एक किसान पंचायत के दौरान भरी सभा में प्रताड़ित किया गया था। सभा के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार को मंच पर बुलाया और अपशब्द कहे। सभा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स माइक पर बोलते हुए ग्राम विकास अधिकारी की बेइज्जती करता हुआ दिखाई दे रहा है। बकायदे वो सभा में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीएम योगी आदित्यनाथ का धौंस देकर भरी सभा में ग्राम विकास अधिकारी को जूते मारने की बात कही जा रही है। सभा में बैठे लोग भी ग्राम विकास अधिकारी का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल ही त्रिवेंद्र कुमार की ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुई थी। लेकिन एक साल के अंदर उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने खुदकुशी कर ली।


UP: मिड-डे मील में नमक-रोटी परोसे जाने का वीडियो शूट करने वाले पत्रकार पर FIR

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)