UP : लखनऊ से होकर गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें 13 से 30 जून तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
एयरलाइंस की तर्ज पर तय होगा रेल टिकट का किराया, बढ़ाने के लिए प्राइवेट कंपनियों को नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण गर्मी की छुट्टी में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल रेलवे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक के वाशेबुल एप्रेन (पटरी के नीचे का हिस्सा) को बनाने का काम करेगा। इसके चलते गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 13 से 30 जून तक निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे।

गौरतलब है कि प्लेटफार्म एक का वाशेबुल एप्रेन चार साल पहले ही बना था। लेकिन निर्माण के बाद से यह जर्जर होने लगा। पिछले साल रेलवे ने एक रिपोर्ट भी दी थी कि इस एप्रेन के जर्जर होने से ट्रेन बेपटरी हो सकती है। अस्थायी रूप से गिट्टी डालकर किसी तरह ट्रेन संचालन किया जा रहा था। इस बीच रेलवे बोर्ड ने वाशेबुल एप्रेन को फिर से बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।


13 से 30 जून तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 12419/20 गोमती एक्सप्रेस
  • 13119/20 सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस
  • 14003/04 माल्दा आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 14523/24 हरिहर एक्सप्रेस
  • 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस
  • 51813/14 लखनऊ झांसी पैसेंजर
  • 54253/54 लखनऊ प्रयाग पैसेंजर
  • 54251/52 लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर
  • 54255/56 लखनऊ वाराणसी पैसेंजर
  • 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर
  • 54282 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर
  • 54283 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर
  • 54284 लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर
  • 54293/94 प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर
  • 54377/78 प्रयाग-बरेली पैसेंजर
  • 64208 कानपुर लखनऊ मेमू
  • 64209 लखनऊ कानपुर मेमू
  • 64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर मेमू
  • 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू
  • 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर

ऐशबाग व आलमनगर होकर चलेंगी ये ट्रेनें 

  • मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर होकर
  • 11123/24 ग्वालियर बरौनी मेल
  • 15705/06 हमसफर एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन आएंगी ये ट्रेनें 


  • 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस
  • 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस
  • 14649/50 सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस

बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर 

  • 14673/74 शहीद एक्सप्रेस
  • 19269/70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

कानपुर-इलाहाबाद होकर 

  • 13257/58 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण
  • 64216 कानपुर लखनऊ मेमू 13 से 30 जून तक 30 मिनट रोककर चलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)