वाराणसी: स्वतंत्र पत्रकार रिजवाना तबस्सुम ने की खुदकुशी, स्थानीय सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
वाराणसी: स्वतंत्र पत्रकार रिजवाना तबस्सुम ने की खुदकुशी, स्थानीय सपा नेता पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली स्वतंत्र पत्रकार रिज़वाना तबस्सुम ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की घटना आज (4 मई) सुबह साढ़े दस बजे तब सामने आयी, जब पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में रिजवाना के कमरे का दरवाजा तोड़ा। रिज़वाना अपने कमरे में मृत मिलीं। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिजवाना ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में ले लिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवाना की खुदकुशी का संदेह परिजनों को उस वक्त हुआ जब वह दिन के 10 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद जब रिजवाना ने कोई जवाब नहीं दिया तो परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को फोन किया। मौकास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने रिजवाना के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में रिजवाना की पंखे से लटकती लाश नजर आयी। रिजवाना जिस कमरे में सोईं थीं उसी कमरे से पुलिस को अखबार का एक टुकड़ा मिला है, जिस पर लिखा है, शमीम नोमानी इसके लिए जिम्मेदार है।


स्थानीय नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुतााबिक, लोहता के हरपालपुर गांव की रहने वाली रिजवाना के पिता अजीजुल हकीम ने लोहता थाना पहुंचकर इसी अखबार के टुकड़े के आधार पर बनारस के ही रहने वाले शमीम नोमानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। शमीम नोमानी समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय कार्यकर्ता बताया जा रहा है। शमीम के खिलाफ बनारस के लोहता थाने में धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

आरोपी शमीम नोमानी इस मामले में किस तरह संलिप्त हैं, इस बारे में पुलिस ने कुछ भी साफ कहने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि.मामला प्रेम-प्रसंग से संबंधित भी हो सकता है। बाकी जांच में ही साफ हो सकेगा कि आत्महत्या का कारण असल में क्या है? पुलिस इस मामले में जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

बता दें कि रिजवाना ने बीएचयू से पीजी डिप्लोमा हिंदी जर्नलिज्म किया था। उन्होंने पिछले कुछ सालों से फ्रीलांस जॉर्नलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। वह बीबीसी हिंदी, The print, Wire और The quint जैसे कई डिजिटल माध्यमों के लिए काम कर रही थी। उनकी कई स्टोरी राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा बटोर चुकी है।



वाराणसी में रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रहे 28 नेपालियों को क्वारंटीन किया गया

वाराणसी में मोदी किट को लेकर आपसी झड़प, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)