UP: गोरखपुर से सपा उम्मीदवार का आरोप, कहा- भाजपा-निषाद पार्टी में 50 करोड़ की डील

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: गोरखपुर से सपा उम्मीदवार का आरोप, कहा- भाजपा-निषाद पार्टी में 50 करोड़ की डील

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। सियासी घमासान के बीच पार्टी और नेताओं की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने भाजपा, निषाद पार्टी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामभुआल ने कहा कि निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भाजपा से 50 करोड़ रुपये लेकर सौदेबाजी की है। उन्होंने कहा कि संजय निषाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच डील है। इस डील के तहत 50 करोड़ लेकर निषाद पार्टी भाजपा का समर्थन कर रही है।


दरअसल, गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद के पिता संजय निषाद पाला बदलकर अब भाजपा के साथ चले गए हैं। उधर, अखिलेश यादव ने योगी के गढ़ में उन्हें घेरने के लिए प्रवीण निषाद का टिकट काटकर रामभुआल निषाद को मैदान में उतार दिया है।

सपा के टिकट पर लड़ रहे रामभुआल पर अब भाजपा के साथ-साथ निषाद पार्टी पर भी हमलावर हैं। जनसभाओं में वह लगातार निषाद पार्टी को भाजपा के साथ डील करने और सिर्फ फायदे के लिए राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।


2018 उपचुनाव में जीते थे प्रवीण

गौरतलब है 2018 में हुए उपचुनाव में बसपा के समर्थन पर सपा ने निषाद पार्टी को साथ लेकर 27 साल बाद भाजपा से गोरखपुर छीन लिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि प्रवीण निषाद एक बार फिर सपा की तरफ से उम्मीदवार हो सकते हैं। उधर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा को समर्थन का ऐलान भी किया था।


UP: निषाद पार्टी ने तोड़ा सपा से रिश्ता, अकेले लड़ सकती है चुनाव!

UP: पूर्वमंत्री रामभुआल निषाद को सपा ने गोरखपुर सीट से बनाया प्रत्याशी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)