UP gram panchayat election 2021 reservation list: आज खत्म होगा इंतजार, गांवों के लिए जारी हाेगी आरक्षण सूची

  • Follow Newsd Hindi On  

UP gram panchayat election 2021 reservation list: उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (panchayat election) होने वाले हैं और पंचायत चुनाव (panchayat election)  के लिए जिस दिन का इंतजार लंबे समय से हो रहा था वो दिन अब आ गया है। आज यानी मंगलवार को पता चल जायेगा कि कौन सी सीट किस श्रेणी में आरक्षित होगी और कौन सी सीट आरक्षित (Seat reserved) से सामान्य हो जाएगी।

सोमवार रात को आरक्षण को क्रास चेकिंग के बाद फाइनल कर दिया गया। मंगलवार को डीएम के मुहर के बाद आरक्षण का अंनतिम प्रकाशन कर दिया गया।जिला पंचायत और ब्लॉक में आरक्षण का प्रकाशन किया जाएगा। यूपी के सभी 75 जिलों में आरक्षण की सूची तैयार हो चुकी है। सभी जिलों में आज यानी 2 मार्च को आरक्षण सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी।


जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President)  पद को छोड़कर बाकी सभी पांच सीटों के लिए आरक्षण की सूची जारी की जाएगी। जैसे जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President)  के लिए शासन से आरक्षण की सूची पहले ही जारी हो चुकी है।

पंचायती राज निदेशालय (Directorate of Panchayati Raj) में उप निदेशक (deputy director)  और पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के नोएडा अफसर आरएस चौधरी (Noida Officer RS Chaudhary)  ने बताया कि आरक्षण की ये सूची पहली सूची होगी। इसके जारी होने के बाद से इसपर आम जनता की आपत्तियां मांगी जाएंगी। 2 मार्च से ही आपत्तियां ली जाएंगी। 8 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी और 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर दिया जाएगा। 15 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी होगी।

बता दें कि 2 मार्च को जारी होने वाली पहली सूची और 15 मार्च को फिर से जारी होने वाली अंतिम सूची में ना के बराबर बदलाव होने की संभावना है। ऐसे में आज पता चल जाएगा कि सीटों की स्थिति क्या रहती है।


लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख सीट आरक्षण पर पसोपेश

लखीमपुर-खीरी जिले में ब्लॉक प्रमुख की सीटों का आरक्षण जारी करने पर पेंच फंस गया है। आरक्षण को लेकर जो आदेश जारी किया गया है उसमें प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, बीडीसी व जिला पंचायत सीटों का आरक्षण जारी करने का निर्देश है। लेकिन ब्लॉक प्रमुख सीटों का आरक्षण जारी करने को लेकर शासनादेश नहीं है। इसको लेकर डीएम ने निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखकर ब्लॉक प्रमुख सीटों के आरक्षण जारी करने पर मार्गदर्शन मांगा गया है। डीपीआरओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर ही ब्लॉक प्रमुख सीटों का आरक्षण जारी होगा।

गौरतलब है क‍ि यूपी में 3051 पद जिला पंचायत सदस्यों के, 826 ब्लॉक प्रमुखों के, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के, 58 हजार 194 ग्राम प्रधानों के और 7 लाख 31 हजार 813 पद ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं। इनमें से 1 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST), 21 फीसदी अनुसूचित जाति (SC) और 27 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित की जायेंगी। बाकी 51 फीसदी सीटें सामान्य के लिए होंगी। सभी वर्गों में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया था कि इस बार आरक्षण में रोटेशन सिस्टम का पालन किया जाएगा। इसी आधार पर जिलों में लिस्ट तैयार की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)