UP ITI Merit List 2020: ITI की मेरिट लिस्ट जारी, पहले चरण के एडमिशन के लिए काउंसलिंग आज से शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
UP ITI First Merit List 2020 & 1st Round Seat Allotment Result see here

UP ITI Merit List 2020: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने आज आईटीआई में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों और निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट 2020 की जांच कर सकते हैं।

प्रथम चरण के एडमिशन के लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो रही है। यह प्रक्रिया पांच अक्टूबर तक चलेगी।  इस बार आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए कुल 4,83,145 आवेदन आए थे। प्रदेश भर में कुल 4,86,805 सीटें आईटीआई संस्थान में है। जिसमें से प्रथम चरण के दाखिले के लिए कुल 2,38,925 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित किया गया है।


सभी योग्य छात्रों को विभिन्न ट्रेडों में आगे वर्गीकृत एनसीवीटी और एससीवीटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी आईटीआई मेरिट लिस्ट 2020 और 1 और 2 राउंड मेरिट लिस्ट कटऑफ अंक भी देखें, जो कुछ दिनों में जारी किया जाएगा।

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया-

अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक साइट scvtup.in पर विजिट करें।


होमपेज दिख रहे नोटिस बोर्ड पर क्लिक करें।

परिणाम लिंक पर पहुँचें।

मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।

अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

मेरिट सूची डाउनलोड करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)