यूपी पंचायत चुनाव फरवरी में संभव, कल से शुरू होगी परिसीमन की प्रक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  
UP Panchayat elections possible in February, delimitation process will start tomorrow

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) फरवरी 2021 में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) कराने की तैयारियों में जुटी है। दरअसल यूपी सरकार की कोशिश है कि अगले साल आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे करा लिए जाए।

इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर, गोंडा, संभल व मुरादाबाद जिले में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो रही है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन चार जिलों में 2015 में परिसीमन नहीं हो पाया था। पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन 18 दिसंबर तक आ जाएगा।


अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) ने गौतमबुद्धनगर, गोंडा, संभल व मुरादाबाद जिले में परिसीमन के लिए समय सारिणी भी निर्धारित कर दी है। इसके मुताबिक ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के संबंध में 9 से 20 नवंबर तक प्रस्ताव लिए जाएंगे।

परीक्षण के बाद सभी आवेदन पत्रों पर अंतिम संस्तुतियां 6 दिसंबर तक पंचायत निदेशालय को भेज दी जाएंगी। निदेशालय स्तर पर 7 से 13 दिसंबर के बीच इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी. इस अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन 14 से 18 दिसंबर के बीच किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में नगरीय निकायों के सीमा विस्तार से जो 42 जिले प्रभावित हुए हैं, उनमें ग्राम पंचायतों के परिसीमन का कार्य इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही साल के आखिर तक पंचायतों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण भी पूरा हो जाएगा।


प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल अगले माह 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इससे पहले इस वर्ष मार्च महीने से कोविड-19 (Covid-19) की परिस्थितियों और फिर लॉकडाउन की पाबंदियों की वजह से चुनाव की तैयारियां समय से प्रारंभ नहीं हो सकीं थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)