CM योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर युवक गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: अब आगरा का बदलेगा नाम, तैयारी में जुटी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस ने प्रशांत कन्नौजिया नामक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रशांत कन्नौजिया पर आरोप है कि उसने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में दारोगा विकास कुमार ने प्रशांत के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।

सूत्रों की मानें तो दारोगा ने तहरीर में लिखा है कि मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम सेल और हजरतगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश दी। माना जा रहा है पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लखनऊ ले आई है। हालाँकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।


ये था पूरा मामला

दरअसल, 6 जून को कानपुर की निवासी एक महिला लखनऊ में सीएम योगी के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर उनसे मिलने की जिद पर अड़ गई थी। वो खुद को सीएम की प्रेमिका बता रही थी और उसका दावा था कि योगी आदित्यनाथ पिछले एक वर्ष से ऑनलाइन सुबह से लेकर रात तक उसके साथ रहते हैं। यह महिला तलाकशुदा है और वह 100 रुपये के स्टांप पर प्रेम पत्र लिखकर पहुंची थी। महिला वह पत्र CM योगी को सीधे सौंपना चाहती थी और इस प्रेम पत्र में उसने बहुत कुछ लिखा था। प्रशांत कनौजिया ने इसी विषय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था।

UP पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR की कॉपी


लखनऊ के हजरतगंज थाने में पुलिस द्वारा दर्ज FIR में प्रशांत कन्नौजिया पर CM योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया है।

न्यूज्ड से बात करते हुए प्रशांत कनौजिया की पत्नी जिगिशा ने बताया कि शनिवार को सादे लिबास में आए 2 व्यक्तियों ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस से बताते हुए प्रशांत को उसके घर के बाहर से हिरासत में ले लिया था।

वहीं इस बारे में जब लखनऊ SSP से बात की गई तो SSP के PRO ने इस बारे में किसी भी तरह की सूचना से इंकार किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत कनौजिया पुलिस हिरासत में अभी रास्ते में हैं और 5 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)