विकास दुबे एनकाउंटर की तर्ज पर फिर पलटी UP पुलिस की गाड़ी, गैंगस्टर की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
UP police car overturns on the lines of Vikas Dubey encounter gangster killed

मुंबई (Mumbai) से एक गैंगस्टर (Gangster) को गिरफ्तार कर लखनऊ (Lucknow) ले जा रही यूपी पुलिस (Police) की गाड़ी एक बार फिर से हादसे (Road accident) का शिकार हो गई। इस हादसे में फिरोज की मौत हो गई जबकि रिंगरोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय, सिपाही समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बदमाश और घायलों के परिवार के साथ पुलिस की एक टीम गुना भेज दी है।खबरों के मुताबिक यूपी पुलिस (UP Police) की निजी गाड़ी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में पाखरिया पुरा टोल के पास पलट गई।


इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से विकास दुबे एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) की याद दिला दी है। आपको बता दें कि 10 पुलिसकर्मियों की हत्‍या का आरोपी विकास दुबे को उज्‍जैन (Ujjain) से लाते समय यूपी पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। जिसके बाद विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत हो गई थी।

मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि ड्राइवर ने हाइवे पर सामने से आ रही गाय को बचाने के लिए ब्रेक मारा, जिससे कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गैंगस्टर फिरोज उर्फ शमी की मौके पर ही मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए।

यूपी पुलिस के अनुसार, 58 वर्षीय फिरोज उर्फ शमी बहराइच जिले के थाना कोतवाली के दरगाह शरीफ घंटाघर का रहने वाला था। लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में वर्ष 2014 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। तभी से वह फरार था। आरोपित समी मुंबई के नालासोपारा इलाके की झुग्गी में रहता था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)