बाराबंकी: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला

  • Follow Newsd Hindi On  
up stf encounter one lakh reward tinku kapala killed

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक लाख के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को बाराबंकी में हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी पुलिस टिंकू कपाला की बीते कई सालों से तलाश कर रही थी।  टिंकू पर प्रदेश के कई थानों में लूटपाट, डकैती सहित 22 मामले दर्ज थे। बाराबंकी पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर रात 1 लाख का इनामी बदमाश टिंकू कपाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

कपाला दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लूट जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। बीते कई महीनों में उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई थी, लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात में खबरी से कपाला के बारे में सूचना मिली थी।


इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ शुरू की। इस दौरान वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड के दौरान टिंकू को गोली लग गई। इसके बाद उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

एसटीएफ के एसपी विशाल बिक्रम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश टिंकू कपाला की गोली लगने से मौत हुई है। उस पर एक लाख का इनाम था। वहीं इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। इनके बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही।

टिंकू कपाला लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र का ही निवासी था। उस पर लखनऊ के विभिन्न थानों में कई गंभीर किस्म के आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इसके अलावा टिंकू कपाला पर अपराध के कुछ मामले महाराष्ट्र और गुजरात में भी दर्ज थे। पुलिस जानकारी के मुताबिक टिंकू कपाला कुल 22 मामलों में वांछित था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)