UP: योगी सरकार को झटका, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: योगी सरकार को झटका, मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है। ओपी राजभर ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने ट्विटर पर अपना लेटर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह मंत्रालय का प्रभार सौंप रहे हैं, क्योंकि राज्य पिछड़ी जाति के पैनल के सदस्यों की नियुक्ति में उनकी सिफारिशों को अनदेखा किया गया है।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मुझे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा गया था। सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति अपेक्षित रूप से न किए जाने एवं पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे का बंटवारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरूप न किए जाने से पिछड़ी जाति के लोगों में रोष है। मुझसे पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं। सरकार द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। मैं उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं।’



पिछले महीने राजभर ने प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था और भाजपा से अपने राजनीतिक विभाजन की तारीख की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के 24 फरवरी को एनडीए से बाहर होने की संभावना है। राजभर ने कहा था कि अगर भाजपा 27% आरक्षण लागू करने में विफल रहती है, तो उनकी पार्टी एनडीए छोड़ देगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अकेले उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


राजभर कई मौकों पर योगी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। वो अक्सर भाजपा को कई मुद्दों पर घेरते रहते हैं। राजभर ने हाल ही में कहा था कि मैं राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने के काबिल पाता हूं। अंतिम फैसला लोगों के हाथ में है और वे तय करेंगे कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। इसके अलावा उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)