उपेंद्र कुशवाहा ने राजग छोड़ा, मंत्री पद से इस्तीफा दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को छोड़ दिया और मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

उपेंद्र कुशवाहा ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। कुशवाहा ने कहा कि मोदी बिहार के लोगों के साथ किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहे हैं।


उपेंद्र कुशवाहा ने मोदी को भेजे गए पत्र में कहा, “बीते 55 महीनों से आपके मंत्रिपरिषद में सेवा करने के दौरान मुझे नजरअंदाज किया गया और आपने मेरे साथ छल किया है।”

उन्होंने कहा, “चुनावों से पहले लोगों से किए गए वादों व सत्ता में आने के बाद जो आपने किया उसमें विरोधाभास है।”

मोदी सरकार में उपेंद्र कुशवाहा मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)