UPPSC Exam Calendar 2019-20: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2019-20 का परीक्षा कैलेंडर

  • Follow Newsd Hindi On  
UPPSC Exam Calendar 2019-20: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2019-20 का परीक्षा कैलेंडर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। पीसीएस 2018 (Provincial Civil Service) की मैन परीक्षा (Mains) 18 अक्तूबर से होगी, वहीं पीसीएस/एसीएफ (Assistant Conservator of Forest) और आरएफओ 2019 (Range Forest Officer) की प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) 15 दिसंबर से शुरू होगी।

इस साल के परीक्षा कैलेंडर में PCS 2018 मेंस के साथ PCS/ACF और RFO 2019 प्री समेत कुल छह परीक्षाएं शामिल हैं, जबकि 2020 के कैलेंडर में प्री और मेंस सहित कुल आठ परीक्षाएं शामिल की गई हैं।


2019 का परीक्षा कैलेंडर

  • 01 सितंबर 2019: प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर/प्रोग्रामर, ग्रेड-1 परीक्षा
  • 15 सितंबर 2019: प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, ग्रेड 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ‘बी’ परीक्षा
  • 13 अक्तूबर 2019: प्रोग्राम/प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर, ग्रेड-2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा, 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा
  • 18 अक्तूबर 2019 से: पीसीएस मेंस 2018
  • 3 नवंबर 2019: प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017
  • 15 दिसंबर 2019: पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2019 प्रारंभिक परीक्षा

यह भी पढ़ें: कर्नाटक : बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, चौथी बार बनेंगे सीएम

2020 का परीक्षा कैलेंडर

  • 16 फरवरी 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
  • 23 फरवरी 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018
  • 20 अप्रैल 2020 से: पीसीएस 2019 मेंस
  • 16 मई 2020 से: सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
  • 21 जून 2020: पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा
  • 16 अगस्त 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019
  • 15 अक्तूबर 2020 से: पीसीएस मेंस 2020
  • 3 दिसंबर 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2019 और 2020 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चार माह का गेप रखा गया है। PCS के साथ प्री देने वाले ACF/ RFO के उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा में अंतर होगा। इनकी 2019 की मुख्य परीक्षा अगस्त 2020 तो 2020 की दिसंबर 2020 में होगी।

यह भी पढ़ें: ‘कारगिल विजय दिवस’ के मौके पर आज महाराष्ट्र में दोबारा रिलीज होगी ‘उरी’, इन लोगों के लिए होगी फ्री स्क्रीनिंग


बता दें कि आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को जारी किया था, लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद 17 जून से प्रस्तावित पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा के साथ ही परीक्षा कैलेंडर को स्थगित कर दिया गया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)