UPPSC PCS Mains Exam 2019: UPPSC की पीसीएस मुख्य परीक्षा-2019 स्थगित, अब इस तारीख से होगी परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC CS Pre Exam 2020: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज, फॉलो करने होंगे ये गाइडलाइन्स

UPPSC PCS Mains Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा को टाल दिया है। अब पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 22 सितम्बर 2020 से आयोजित कराई जाएगी। इसी परीक्षा के साथ ही एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा को भी आयोग ने टाल दिया है।

एसीएफ और आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 से आयोजित की जाएगी। यूपी लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं को टालने का फैसला प्रदेश सरकार के सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन किए जाने के मद्देनजर लिया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019 की तिथियों में भी परिवर्तन किया गया है।


यूपी पीएससी ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य व विशेष चयन)  पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 अगस्त 2020 से आयोजित कराने का शेड्यूल जारी किया था। लेकिन प्रदेश सरकार के हफ्ते में दो दिन के किए गए लॉक डाउन की वजह से यह परीक्षा अब 22 सितम्बर 2020 से कराई जाएगी।

आपको बता दें कि इसके पहले भी 20 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाली पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा एक बार लॉक डाउन के कारण स्थगित की जा चुकी थी। वहीं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 की मुख्य परीक्षा को भी इसी कारण से टाल दिया गया है।

आयोग ने पीसीएस-2019 और एसीएफ/आरएफओ-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 17 फरवरी को जारी किया था, 17 फरवरी को जारी किए गए इस रिजल्ट में मुख्य परीक्षा के लिए कुल 6320 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ के 529 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें पीसीएस के 474, एसीएफ के दो और आरएफओ के 53 पद शामिल हैं।


प्रारंभिक परीक्षा के लिए 544664 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 318147 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपीपीएससी ने पहली बार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा केवल प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाती थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)