UPPSC RO, ARO Exam: UPPSC RO, ARO एग्जाम्स स्थगित, यहां देखें नई तारीखें

  • Follow Newsd Hindi On  
The B.Ed entrance exam will be held from this date in September

UPPSC RO, ARO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) 2016 भर्ती के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इससे पहले यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होने जा रही थी। अब यह परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों को अपने शहर के करीब परीक्षा केंद्र के जिले को चुनने की अनुमति दी है। यूपीपीएससी आरओ, एआरओ परीक्षा यूपी के 17 जिलों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के तीन पसंदीदा जिलों को चुनने की अनुमति दी जाएगी।


प्रदेश के 17 जिलों में आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली और वाराणसी शामिल हैं। उम्मीदवार जिला वरीयता का चयन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं।

आपको बता दें कि चुनी गई जिला वरीयता के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त है। UPPSC RO, ARO प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी। आयोग ने परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की है। ये परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)