उप्र : 10 फरवरी को सड़क जाम करेंगे अनशनकारी किसान

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 8 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की करतल गल्ला मंडी में धान की खरीदारी न होने से परेशान किसान शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं। किसान नेता विमल शर्मा ने शनिवार को कहा कि 24 घंटे के भीतर खरीदारी शुरू न होने पर किसान 10 फरवरी को नरैनी-अजयगढ़ सड़क मार्ग को जाम करेंगे। बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, “करतल क्षेत्र के किसानों का धान पिछले एक माह से गल्ला मंडी में सड़ रहा है, कोई अधिकारी खरीद करने को तैयार नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अधिकारियों की उदासीनता से परेशान किसान शुक्रवार को मेरी अगुवाई में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, फिर भी कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया। इसलिए किसानों ने प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत दी है। इस दौरान तक खरीदारी न होने पर क्षेत्रीय किसान मंडी के सामने 10 फरवरी (सोमवार) को नरैनी-अजयगढ़ सड़क मार्ग को जाम करने का फैसला लिया है।”


उन्होंने बताया, “करीब पांच हजार कुंटल धान खरीदारी के लिए मंडी में जमा है और किसानों को दिन-रात उसकी रखवाली करनी पड़ती है।”

वहीं, नरैनी की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वंदिता श्रीवास्तव ने बताया, “सरकारी क्रय केंद्र काफी समय पहले बंद हो चुके हैं। फिलहाल जिलाधिकारी ने पत्र लिखा है। जैसे ही क्रय केंद्र पुन: शुरू होते हैं, किसान अपना धान बेच सकते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)