उप्र : आगरा में 60 दिन रहेगी पानी की किल्लत

  • Follow Newsd Hindi On  

आगरा, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| ताज नगरी आगरा के आधे हिस्से को अगले 60 दिनों तक पानी की किल्लत सामना करना पड़ सकता है। आगरा वॉटर वर्क्‍स ने अपनी पानी की टंकियों और मशीनों व उपकरणों की सफाई की घोषणा की है। इस वजह से लोगों को पानी की किल्लत का सामना या फिर सीमित मात्रा में ही पानी पहुंचाया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रमुख जल संयंत्र को बंद कर दिया गया है। यह पुराने शहर और ट्रांस-यमुना कॉलोनियों के हिस्सों को प्रभावित करेगा।


आगरा का कंटोनमेंट इलाका पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहा है।

अधिकारी ने कहा, “भंडारण टैंक की कमी के कारण स्थिति के खराब होने की संभावना है और अगले महीने गंगाजल पाइपलाइन से पानी आपूर्ति शुरू होने से पहले स्थानीय संयंत्र को साफ करना होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)