उप्र : आजम खान की पत्नी रामपुर उपचुनाव में सपा उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| एक चकित करने वाले कदम के तहत समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को तंजीन फातिमा को रामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

 तंजीन फातिमा राज्यसभा सांसद हैं और समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान की पत्नी हैं।


इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खान के निर्वाचित होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी।

तनजीन फातिमा को चुनाव लड़ाने का विचार सहानुभूति फैक्टर को भुनाने का है। आजम खान व उनके परिवार के सदस्यों पर बीते तीन महीनों में 84 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें जमीन कब्जे, जालसाजी, किताब चोरी, भैंस व बकरी चोरी, अतिक्रमण आदि शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी ने रविवार को पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए।


घोसी से सुधाकर सिंह और निर्भय सिंह पटेल मानिकपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं। पार्टी ने जैदपुर से गौरव कुमार रावत को टिकट दिया है। सुभाष राय को जलालपुर से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बृजेश वर्मा पटेल प्रतापगढ़ से उम्मीदवार हैं।

उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)