उप्र : आरएसएस ने पत्रकारों को सम्मानित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

शाहजहांपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों ने कोविड-19 से जुड़े मामलों का कवरेज करने के लिए यहां पत्रकारों को सम्मानित किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरएसएस के सह संगठन ‘नगर कारवां’ के अध्यक्ष अभिनव तिवारी और आनंद शर्मा ने शाहजहांपुर जिले में पत्रकारों को उनके कार्यालयों और आवासों में जाकर सम्मानित किया।


उन्होंने बताया कि “इस दौरान अभिनव तिवारी ने कहा कि कोरोनावायरस (कोविड-19) के चलते शाहजहांपुर के अलावा पूरे देश में मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार समाचारों की कवरेज कर रहे हैं, ऐसे में मीडियाकर्मियों को सम्मानित करने का दायित्व बनता है।”

शर्मा ने बताया कि शहर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों शिवकुमार, दीप श्रीवास्तव और अभिनव गुप्ता सहित एक दर्जन पत्रकारों को उनके कार्यालय में जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक पुस्तक ‘गाथा’ भेंट किया है। सम्मानित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा गया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)