उप्र : आवारा सांड़ के पैर काटने के आरोप में बुजुर्ग गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के हरदौली रोड में एक आवारा सांड़ के तीन पैर कुल्हाड़ी से वार कर काट देने के कथित आरोप में पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने सोमवार को बताया, “रविवार को शहर के हरदौली रोड पर एक सांड़ घायलावस्था में पड़ा था, जिसके तीन पैर कटे थे। इस सिलसिले में सीसीटीवी फूटेज खंगाले गए और उसके आधार पर केवटरा निवासी बुजुर्ग व्यक्ति छोटेलाल निषाद (60) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।”

उन्होंने बताया कि पूछताछ में छोटेलाल ने बताया कि सांड़ उसके खेत की फसल चर लिया था, इसी गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से वार कर उसके तीन पैर काट दिए हैं।


सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)