उप्र : अगवा लड़की के परिजनों के आत्मदाह प्रयास को विफल किया

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| पुलिस ने गुरुवार को करीब पांच महीने पहले कथित रूप से अगवा हुई 14 साल की लड़की के परिजनों द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास को विफल कर दिया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के कई प्रयासों में असफलता के बाद यहां उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया।

सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा के द्वार संख्या तीन पर उन्हें पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया।


पुलिस के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि उनकी 14 साल की बेटी करीब पांच महीने पहले बहराइच जिले के चिरय्या गांव से अगवा हो गई।

लेकिन, उनका कहना है कि पुलिस लगातार मामले में शिकायत दर्ज करने से इनकार करती आ रही है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि औरैया के डिबियापुर के सुधीर शर्मा ने उनकी बेटी को अगवा किया है। परिजनों ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी बेटी का पता लगाने का भरसक प्रयास किया लेकिन कहीं कुछ हासिल नहीं हुआ।


उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि जिले के कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी उनसे चुप रहने और मामले को किसी के आगे नहीं उठाने को कहा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)