उप्र : बालू खनन का रास्ता रोकने पर युवक को गोली मारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 3 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात बालू खनन का रास्ता रोकने पर कथित रूप से एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह घायल गया है। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने शुक्रवार को बताया, “गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के चटगन (पचुल्ला) गांव में अवैध बालू खनन का खेतों से रास्ता रोकने पर गोलीबारी होने की सूचना मिली थी। गोलाबारी में चटगन गांव निवासी युवक प्रमोद यादव (24) के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।”

उन्होंने बताया, “घायल युवक के परिजनों ने देहात कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में बालू भरे ट्रैक्टरों को खेत से निकालने से मना करने पर जान से मारने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया है।”


घायल युवक के चाचा वीरू यादव ने बताया, “छेहरांव गांव के कुछ लोग केन नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर फसल खड़े खेतों से ट्रैक्टर निकालते हैं। खेतों से रास्ता बंद करने पर गोली मारी गई है।”

वीरू ने बताया कि गोलीबारी के समय वह भी अपने भतीजे प्रमोद के साथ खेत में मौजूद थे, लेकिन गहरी खाई में कूदने से वह बच गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)