उप्र : बारातियों से भरी बस नहर में पलटी, 11 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

बांदा, 11 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में खंभौरा गांव के पास बारात लेकर जा रही एक निजी बस बारिश में अनियंत्रित होकर बुधवार देर रात नहर में पलट गई, जिससे उसमें दबकर ग्यारह बाराती घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीडिया सेल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि महोबा जिले के सबुआ गांव का निवासी गयाप्रसाद बुधवार की देर रात अपने बेटे की बारात लेकर खंभौरा गांव के मन्नीलाल के घर जा रहा था। बारिश के पानी की वजह से निजी बस अनियंत्रित होकर खंभौरा गांव के पास नहर में पलट गई, जिसमें दबकर 11 बाराती घायल हो गए हैं। जिनमें दूल्हे के पिता गयाप्रसाद (49) की हालत चिंताजनक है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों का इलाज अतर्रा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि निजी बस में 50.60 बाराती सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिश अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)