उप्र : बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में बीते 24 घंटों में 35 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 आजमगढ़ व मिर्जापुर जिलों में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि गाजीपुर व अंबेडकर नगर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई है।


सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर व देवरिया प्रत्येक जिले में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मौतें घरों के ढहने से हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सामान्य से 1700 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई है। राज्य के पूर्वी भाग बुरी तरह से प्रभावित हैं। शनिवार को प्रयागराज में 102.2 मिमी व वाराणसी में 84.2 मिमी बारिश हुई। यह साल में इस समय आमतौर पर होने वाली बारिश की तुलना में बहुत ज्यादा है।


गुरुवार व शुक्रवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य में 47 लोगों की मौत हो चुकी थी।

लखनऊ, अमेठी, हरदोई व कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश की वजह से शुक्रवार व शनिवार को स्कूल बंद रहे।

एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभागीय आयुक्तों व जिला मजिस्ट्रों को सभी उपाय करने व प्रभावितों को त्वरित राहत देने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)