उप्र : बच्चों के स्वागत के लिए तैयार हैं प्राथमिक स्कूल

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक सरकारी स्कूल 1 मार्च से बच्चों का स्वागत करने के लिए कमर कस रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 1 से 5 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है।

महामारी के कारण एक साल के विराम के बाद स्कूलों के फिर से खुलने के पहले दिन छात्रों का स्वागत करने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों और त्योहारों से स्कूलों को सजाने की तैयारी जोरों पर चल रही है।


बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को ऐसा माहौल बनाने के लिए निर्देशित किया है जो छात्रों को कक्षाओं में लौटने के लिए प्रोत्साहित करे।

जो छात्र लगभग एक साल से स्कूल से दूर हैं और इस अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रहे हैं, जब वे अपने स्कूल आएंगे तो कई आश्चर्यजनक बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। कक्षाओं और गेटों की रंगीन सजावट के अलावा छात्रों को कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी।

लखनऊ बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) दिनेश कुमार के अनुसार, शिक्षकों को उत्सव का माहौल बनाने के लिए स्कूलों को सजाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चे लंबे अंतराल के कारण स्कूल परिसर में फिर से प्रवेश करने में संकोच न करें।


स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों को इस उद्देश्य के लिए सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए निर्देशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डेढ़ लाख स्कूलों में 1.83 करोड़ से अधिक छात्र पढ़ते हैं।

इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ की पहल पर कोविड-19 महामारी के दौरान एक लाख से अधिक स्कूलों में पहले ही बदलाव हो चुका है।

स्कूलों को रंगीन चित्रों और सार्थक स्लोगन से सजाया गया है। स्मार्ट कक्षाओं और पुस्तकालयों के लिए स्कूलों को सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)