उप्र : चीनी मांझा की वजह से करंट की चपेट में आकर शख्स की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

सहारनपुर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 30 वर्षीय शख्स की मौत की वजह चीनी मांझे के बिजली के करंट की चपेट में आने से होना बताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब पतंग उड़ाते समय इस शख्स का चीनी मांझा एक पावर लाइन को छू गया था।

कांच और मेटल डस्ट की परत चढ़ा चीनी मांझा बिजली का एक अच्छा संवाहक है।


घटना दो दिन पहले हुई और मृतक की पहचान नई बस्ती इलाके के निवासी अजीम के रूप में हुई है। बिजली के झटके ने उसे बेहोश कर दिया था। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) विनीत भटनागर ने कहा, अजीम अपने दोस्त के घर पर था और जब घटना हुई तो वे पतंग उड़ा रहे थे। संदेह है कि उसे करंट लग गया था लेकिन मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। जांच जारी है।

चीनी मांझा की बिक्री और उपयोग पर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन लोगों ने इसके मजबूत होने के कारण इसका इस्तेमाल करना जारी रखा है।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)