उप्र : चित्रकूट में बच्चे के 3 हत्यारोपी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अहिरी गांव में शनिवार शाम एक 12 साल के बच्चे की हत्या कर शव जंगल में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलवंत चौधरी ने सोमवार को बताया, शनिवार शाम अहिरी गांव के 12 साल के बच्चे धन प्रसाद उर्फ धन्नू का शव छेरिहाई गांव के जंगल से बरामद कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की तहकीकात में सरैंया गांव के विजयपाल कोल का नाम प्रकाश में आया और उससे पूछताछ में दो नाबालिग लड़के भी शामिल होना पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया और वहां से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


चौधरी ने बताया, मुख्य आरोपी विजयपाल ने पुलिस हिरासत में बताया कि कुछ दिन पूर्व वह मोटरसाइकिल से धन्नू के पिता की परचून की दुकान में सामान खरीदने गया था, जहां पर धन्नू ने उसकी मोटरसाइकिल का शीशा घुमा दिया था। इसपर धन्नू को गाली देने पर उसके पिता रामशरण विश्वकर्मा ने उसे अपमानित किया था, यही बदल लेने के लिए उसने दो नाबालिग लड़कों को शामिल कर अंगौछे से फांसी का फंदा लगाकर धन्नू की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया और धन्नू के पास से मिले डेढ़ हजार रुपये तीनों ने बराबर-बराबर बांट लिए हैं।

एएसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घोटने से मौत होना स्पष्ट हुआ है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अंगौछा बरामद कर लिया गया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)