उप्र : चित्रकूट में ट्रेन से कटकर तेंदुए की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की मारकुंडी और टिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार तड़के एक वयस्क नर तेंदुए की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रानीपुर वन्यजीव विहार के प्रतिपालक जी.डी. मिश्रा ने बताया कि सोमवार तड़के मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के सतना-मानिकपुर खंड में मारकुंडी और टिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर एक वयस्क नर तेंदुए का कटा हुआ शव मिला है। लगता है, रेलवे पटरी पार करते समय किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि तेंदुए के कटने की सूचना दोपहर में मिली, उसका सिर धड़ से अलग रेल पटरी पर पड़ा पाया गया है। मिश्रा ने बताया कहा, “मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम वेटनरी डॉक्टरों की टीम से कराया गया है।”


इसी वनक्षेत्र में महज एक हफ्ते पहले एक बाघ और बाघिन का जोड़ा दो शावकों के साथ दिखा था। रेलवे अधिकारियों ने चालकों को वनक्षेत्र से गुजरते समय ट्रेन की गति धीमी रखने और हॉर्न बजाते रहने का आदेश जारी किया था, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार फिर से तेज हो गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)